
कठुआ 09 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कठुआ नगरपरिषद के सीईओ अमित शर्मा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग कठुआ के सहयोग से टाऊन हाल कठुआ में 12 अप्रैल तक आयुष्मान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विजय रैना की निगरानी में आम लोगों, परिषद के कर्मचारियों व जिन्होंने अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाए हैं, उन सभी के लिए टाऊन हाल कठुआ में 12 अप्रैल तक आयुष्मान शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी वय वंदना ( 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए विशेष आयुष्मान कार्ड) बना रहे हैं। वहीं विभाग द्वारा लोगों से अपील की गई है कि इस शिविर में भाग लेकर वह निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को वय वंदना के अन्तर्गत परिवार के 5 लाख के चिकित्सा लाभ के अतिरिक्त और 5 लाख का चिकित्सा लाभ दिया जा रहा है ।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
