HEADLINES

आयुष्मान भारत देशवासियों के स्वास्थ्य के लिए समाधान देती रहेगी : अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल)

नई दिल्ली, 23 सितंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सोमवार को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएम-जेएवाई) के छह साल पूरे होने पर कहा कि यह योजना आगे भी देशवासियों के स्वास्थ्य के लिए समाधान देती रहेगी।

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट किया, “आयुष्मान भारत योजना आज देशवासियों के स्वास्थ्य हेतु वरदान सिद्ध हो रही है। मोदी जी द्वारा जनता के आरोग्य की चिंता करते हुए 6 वर्ष पूर्व शुरू की गई विश्व की सबसे बड़ी इस स्वास्थ्य योजना ने गरीबों को स्वास्थ्य संबंधी आर्थिक बोझ से मुक्त किया है। हाल ही में इसे और विस्तार देते हुए, 70 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक वृद्ध नागरिक को इसके तहत 5 लाख तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। यह योजना आगे भी देशवासियों के स्वास्थ्य के लिए समग्र समाधान देती रहेगी।”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 23 सितंबर, 2018 को आयुष्मान भारत पीएमजेएवाई (एबी पीएमजेएवाई) योजना लॉन्च की थी। एबी पीएम-जेएवाई दुनिया की सबसे बड़ी सार्वजनिक रूप से वित्तपोषित स्वास्थ्य योजना है, जो प्रति वर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर प्रदान करती है। मोदी सरकार ने अभी हाल ही में इस योजना को विस्तार देते हुए 11 सितंबर को 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए, चाहे उनकी आय कुछ भी हो, एबी पीएम-जेएवाई के तहत स्वास्थ्य कवरेज को मंजूरी दी थी।

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top