Jammu & Kashmir

आयुष एकीकृत चिकित्सा और पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया

आयुष एकीकृत चिकित्सा और पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया

जम्मू, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । बुधवार को मस्तंधरा के सुदूर क्षेत्र में आयुष एकीकृत चिकित्सा और पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर का उद्देश्य स्थानीय आबादी और उनके पशुओं दोनों को आवश्यक चिकित्सा और पशु चिकित्सा सेवाएँ प्रदान करना था, ताकि क्षेत्र के ऊबड़-खाबड़ इलाकों और कठोर मौसम की स्थिति से उत्पन्न चुनौतियों का समाधान किया जा सके।

इस कार्यक्रम में सेना के चिकित्सा कर्मियों, नागरिक डॉक्टरों और स्थानीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के बीच सहयोग शामिल था जिससे समुदाय के लिए व्यापक देखभाल सुनिश्चित हुई। कुल 201 लोगों जिनमें 61 महिलाएँ, 93 पुरुष और 47 बच्चे शामिल थे के साथ-साथ मस्तंधरा और आस-पास के क्षेत्रों के 116 पशुओं को निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच, टीकाकरण और दवाएँ दी गईं।

चिकित्सा सेवाओं के अलावा शिविर में परिवार नियोजन और बाल स्वास्थ्य सेवा पर केंद्रित एक व्याख्यान भी शामिल था। इस सत्र का उद्देश्य उपस्थित लोगों को आम बीमारियों से बचाव के उपायों, स्वच्छता, सफाई और संतुलित आहार तथा अच्छी व्यक्तिगत स्वच्छता के महत्व के बारे में शिक्षित करना था।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

Most Popular

To Top