Bihar

राज्यस्तरीय विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता में आयुष बने चैंपियन

राज्यस्तरीय विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता में आयुष बने चैंपियन

किशनगंज,17अक्टूबर (Udaipur Kiran) । खेल विभाग, बिहार सरकार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना और जिला प्रशासन किशनगंज के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय जिला शतरंज संघ एवं इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स के सहयोग से विगत मंगलवार से सम्राट अशोक भवन, खगड़ा में चल रहे राज्य-स्तरीय विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता (बालक) का समापन गुरुवार को हो गया।

इसके अंडर-17 आयु वर्ग में अपने जिले के खिलाड़ी आयुष कुमार चैंपियन बनकर अपने जिले का मान बढ़ाया है। अब वे राष्ट्रीय-स्तर पर अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। उपरोक्त जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव, चेस क्रॉप्स के प्रमुख, टूर्नामेंट डायरेक्टर तथा खिलाड़ी के कोच कमल कर्मकार ने दी।

उन्होंने बताया कि जिलास्तर पर चयनित विभिन्न जिलों के कुल 104 उत्कृष्ट खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा करते हुए आयुष ने 7 में से अविजीत रहकर सर्वाधिक 6.5 अंक अर्जित कर यह सफलता पाई।

उल्लेखनीय है कि आयुष डूमरिया निवासी शिवकुमार सिंह व अंजू सिंह के पुत्र तथा स्थानीय बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वर्ग 9 के छात्र हैं।

(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top