RAJASTHAN

आयुर्वेद विवि की शोध अध्येता डॉ. कृष्णा ने जीता स्वर्ण पदक

jodhpur

जोधपुर, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा योगासन को खेलो इंडिया यूथ गेम्स में शामिल करने के बाद प्रथम बार अस्मिता खेलो इंडिया वुमन लीग (वेस्ट जोन) योगासन प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन माउंट कार्मल स्कूल डिगाड़ी में किया गया।

इसमें पूरे भारत से चार जोन में प्रतियोगिता हुई। वेस्ट जोन में राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दमन-दीव, दादरनगर सहित आठ राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 550 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति की प्रेरणा से पीजीआईए कॉलेज के प्रसूति तंत्र एवं स्त्री रोग विभाग की पीजी अध्येता डॉ. कृष्णा शर्मा ने प्रतिभागी तथा योग प्रशिक्षक श्यामलाल बिश्नोई ने तकनीकी अधिकारी के रूप में भाग लिया। ट्रेडिशनल योगासन प्रतियोगिता दो ग्रुप में हुई। ट्रेडिशनल योगासन के साथ आर्टिस्टिक सिंगल, आर्टिस्टिक पेयर, रिदमिक पेयर तथा आर्टिस्टिक ग्रुप इवेंट्स हुए। ट्रेडिशनल योगासन सीनियर ग्रुप में कुल 159 प्रतिभागियों में डॉ. कृष्णा शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। साथ ही आगामी 2 -3 अक्टूबर को नई दिल्ली में होने वाले नेशनल योगासन प्रतियोगिता में डॉ. कृष्णा शर्मा का चयन हुआ है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top