RAJASTHAN

आयुर्वेद कुंभ संयोजनम का 15 नवम्बर से होगा आगाज

आयुर्वेद कुंभ संयोजनम का 15 नवम्बर से होगा आगाज

जयपुर, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । विश्व आयुर्वेद परिषद राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर एवं आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित संयोजनम् 2024 का आयोजन 15 नवंबर से 17 नवंबर तक होने जा रहा है। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान(मानद विश्वविद्यालय) जयपुर के कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा ने संयोजनम् 2024 के आयोजन के लिये बन रहे भव्य पंडाल पर भूमि पूजन कर के तैयारियों का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर संस्थान के संयुक्त निदेशक जे पी शर्मा, प्रोफेसर हरिमोहन मीना, प्रोफेसर पी हेमंता, आयोजन सचिव प्रोफेसर सी आर यादव, संयुक्त सचिव डॉ विपिन तंवर, विश्व आयुर्वेद परिषद के कार्यकर्ता एवं संस्थान के शिक्षक एवं चिकित्सक उपस्थित रहे।

विश्व आयुर्वेद परिषद के प्रदेशाध्यक्ष डॉ किशोरीलाल शर्मा ने बताया कि 15 से 17 नवंबर तक होने वाले इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में देशभर से लगभग तीन हजार आयुर्वेद विद्वान, शोधार्थी, शिक्षक, चिकित्सक शामिल होंगे। संयोजनम्-2024 का आयोजन विश्व आयुर्वेद परिषद, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर और राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top