Uttrakhand

आयुर्वेद एवं यूनानी सेवा विभाग ने काली मंदिर पर चलाया स्वच्छता अभियान, मनाया दीपोत्सव

काली मंदिर पर दीपोत्सव

हरिद्वार, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में हरिद्वार के काली मंदिर घाट पर आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं विभाग हरिद्वार ने दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया। दीपोत्सव से पूर्व गंगा घाटों की सफाई का अभियान भी चलाया गया, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और समाजसेवी संस्थाएं सम्मिलित हुईं।

दीपोत्सव के दौरान शिव डेल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने दीपों से स्वस्तिक, जय श्री राम, और ॐ , प्रधानमंत्री मोदी एवं तीर-धनुष की आकृतियों का निर्माण किया। दीपों से आयुष प्रदेश की सुंदर आकृति बनाई गई।

स्वच्छता व दीपोत्सव आयोजन में जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. स्वास्तिक सुरेश, जिले के राष्ट्रीय आयुष मिशन के नोडल अधिकारी डॉ. अवनीश उपाध्याय के अलावा डॉ. घनेंद्र वशिष्ठ, डॉ. भास्कर आनंद, डॉ. अश्वनी कौशिक, डॉ. नवीन कुमार दास, डॉ. विकास जैन, डॉ. विजेंद्र कुशवाहा, डॉ. अनीता कुशवाहा एवं मुख्य फार्मेसी अधिकारी नवीन थपलियाल की प्रमुख भूमिका रही। योग अनुदेशक दीपक पांडे, विक्रम सिंह, रमेश, सुशील कुमार, विनय कुमार, राकेश नेगी, आशीष चौहान और विजय कुमार ने स्वच्छता अभियान में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top