Uttar Pradesh

अयोध्या : 5 फरवरी को मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए होगा मतदान, 8 फरवरी को परिणाम

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव का रास्ता साफ, हाईकोर्ट ने दे दी याचिका वापसी की मंजूरी

अयोध्या, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय चुनाव आयोग ने दिल्ली विधान सभा चुनाव के साथ ही जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीख घोषित कर दी है। इस सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान मंगलवार को चुनाव आयोग ने कर दिया है। मिल्कीपुर विधान सभा सीट पर 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को मतगणना होगी।जिले की हाट सीट मिल्कीपुर विधानसभा में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। लोकसभा चुनाव में फैजाबाद सीट पर भाजपा की हार के बाद मिल्कीपुर उपचुनाव बेहद दिलचस्प हो गया है। वर्तमान में समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर विधानसभा सामान्य चुनाव 2022 में जीत दर्ज की थी। 2024 के लोकसभा चुनाव में अयोध्या संसदीय सीट से उनके सांसद चुने जाने के बाद से यह सीट खाली हो गई थी। दिल्ली विधान सभा चुनावों के साथ केन्द्रीय निर्वाचन आयोग ने मिल्कीपुर विधान सभा सीट पर उपचुनावों की तिथि घोषित कर दी है। चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक 10 जनवरी को अधिसूचना जारी होगी। इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 17 जनवरी नामांकन की अंतिम तिथि होगी। 18 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी के लिए 20 जनवरी की तिथि तय है। मिल्कीपुर सीट पर पांच फरवरी को मतदान होगा और परिणाम आठ फरवरी को आएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top