HEADLINES

सोशल मीडिया पर छाया ‘सबका उत्सव अयोध्या दीपोत्सव’

दीपोत्सव अयोध्या
दीपोत्सव
आरती
सरयू नदी आरती
दीपोत्सव प्रोग्राम दीप
दीपोत्सव दीप

– सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर की योगी सरकार के इस आयोजन की तारीफ

– सोशल मीडिया यूजर्स ने बताया भारतीय संस्कृति और रामनगरी के गौरव का प्रतीक

अयोध्या, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।दीपोत्सव 2024 का जादू न केवल अयोध्या की गलियों में बल्कि सोशल मीडिया पर भी देखने को मिला। जैसे ही 35 लाख से अधिक दीपकों से अयोध्या जगमगाई, वैसे ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर ‘#सबका_उत्सव_अयोध्या_दीपोत्सव’ और ‘अयोध्या’ जैसे टैग्स ट्रेंड करने लगे। देशभर से लाखों यूजर्स ने इस अनोखे दीपोत्सव की भव्यता पर अपनी भावनाएं साझा कीं, तस्वीरें और वीडियो अपलोड किए और योगी सरकार के प्रयासों की सराहना की।

यूजर्स ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अयोध्या के इस आयोजन को भारतीय संस्कृति और रामनगरी के गौरव का प्रतीक बताया। कई लोगों ने लिखा कि दीपोत्सव का आयोजन न केवल धार्मिक बल्कि सांस्कृतिक महत्त्व को भी दर्शाता है, जो अयोध्या को वैश्विक मंच पर स्थापित करता है। कुछ यूजर्स ने लिखा कि इस आयोजन के माध्यम से पूरी दुनिया के सामने अयोध्या का भव्य रूप प्रस्तुत हुआ है, जो रामभक्तों के लिए गर्व की बात है। कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि पिछली सरकारों ने अयोध्या की सांस्कृतिक महत्ता की अनदेखी की, जबकि अब वर्तमान सरकार ने इसे वैश्विक पहचान दिलाई है। वहीं, कुछ यूजर्स ने सांसद अवधेश प्रसाद की अनुपस्थिति पर भी आलोचना की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देश में हुए इस आयोजन को सोशल मीडिया पर ‘नया इतिहास’ बताया गया। सोशल मीडिया के जरिए दीपोत्सव की हर तस्वीर और वीडियो ने देशभर के लोगों को उत्सव का हिस्सा बनने का अनुभव कराया।

—————

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top