Bihar

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजन

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजन

किशनगंज,01दिसंबर (Udaipur Kiran) । विश्व एड्स दिवस के अवसर पर रविवार को सदर अस्पताल में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इसमें सीडीओ सह जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी डा. मंजर आलम, सिविल सर्जन डा. राजेश कुमार, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा. अनवर हुसैन, एएनएम स्कूल के छात्र-छात्राएं, स्वास्थ्य कर्मी और अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य एड्स के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना और इसके प्रसार को रोकने के लिए जरूरी उपायों पर चर्चा करना था।

सिविल सर्जन डा. राजेश कुमार ने बताया कि सीमावर्ती जिला किशनगंज में एचआईवी संक्रमण के नए मामलों का सिलसिला जारी है। जनवरी 2024 से अब तक जिले में 147 नए एचआईवी संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, जिनमें 96 पुरुष, 51 महिलाएं और 18 वर्ष से कम उम्र के 9 बच्चे शामिल हैं। जिले में कुल 2,500 से अधिक एचआईवी संक्रमित मरीज हैं, जिनमें से 380 मरीज सदर अस्पताल स्थित लिंक एआरटी सेंटर से दवा ले रहे हैं, जबकि बाकी मरीज अन्य केंद्रों से उपचार प्राप्त कर रहे हैं।

सीडीओ डा. मंजर आलम ने कहा कि एचआईवी संक्रमण के बढ़ते मामले सीमावर्ती जिले के लिए गंभीर चिंता का विषय हैं। इनकी रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना आवश्यक है। सिविल सर्जन डा. राजेश कुमार ने एड्स को एक गंभीर और लाइलाज बीमारी बताते हुए कहा कि एचआईवी संक्रमण असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सिरिंज या रक्त के प्रयोग और संक्रमित मां से नवजात में फैल सकता है। एचआईवी शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर कर देता है, जिससे शरीर अन्य गंभीर बीमारियों का शिकार हो जाता है। उन्होंने कहा कि एड्स की पहचान में 8 से 10 वर्ष तक का समय लग सकता है और इसकी पुष्टि केवल विशेष जांच से ही की जा सकती है।

(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top