Uttar Pradesh

साइबर अपराधियों से बचने को जागरूकता जरूरी, धोखाधड़ी के बाद पुलिस काे करें सूचित

सुपर क्लाइमेक्स कोचिंग मे साइबर अपराध से बचाव के कार्यक्रम में जागरु करते पुलिस के कर्मचारी

प्रयागराज, 05 मार्च (Udaipur Kiran) । साइबर अपराध को लेकर प्रयागराज पुलिस आयुक्त तरुण गाबा के निर्देश पर लाेगाें काे लगातार जागरूक किया जा रहा है। बुधवार को साइबर सेल की पुलिस टीम ने कर्नलगंज थाना क्षेत्र में स्थित क्लाइमेक्स कोचिंग में छात्र-छात्राओं को जागरुक किया गया। यह जानकारी साइबर सेल के उप निरीक्षक विनोद कुमार यादव ने दी।

उप निरीक्षक ने बताया कि यह अभियान साइबर सेल के नोडल पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत के निर्देश पर बुधवार को साइबर जागरूकता अभियान व मिशन शक्ति 5.0 विशेष अभियान के क्रम में कर्नलगंज थाना क्षेत्र में स्थित सुपर क्लाइमेक्स कोचिंग में साइबर अपराध से बचाव के कार्यक्रम में जागरुकता अभियान चलाया गया । इस जागरूकता अभियान में लगभग 250 छात्र एवं छात्राएं शामिल हुए।

साइबर फ्राड होने के दशा में 1930 पर करें फोनउपनिरीक्षक ने बताया कि पहले साइबर अपराधियों से बचने का उपाय करें, यदि ठगी हो जाती है तो सबसे पहले 1930 पर फोन करके पुलिस को सूचना दें और www.CyberCrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top