Bihar

सफाई अपनाओ और बीमारी भगाओ अभियान के तहत जागरूकता रैली

अररिया फोटो:सफाई जागरूकता को लेकर रैली

अररिया 03 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

फारबिसगंज नगर परिषद प्रशासन की ओर से नगर विकास एवं आवास विभाग,बिहार के उप सचिव राजेश कुमार तिवारी के निर्देश पर सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ के अभियान के तहत शनिवार को जागरूकता रैली निकाली गई।

रैली नगर परिषद से निकलकर शहर का भ्रमण कर सुभाष चौक पर समाप्त हुई।नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानंद सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली का नेतृत्व स्वच्छता पदाधिकारी वंदना भारती ने की। रेली में शामिल नप कर्मियों व सफाई कर्मियों की टीम ने शहरवासियों से शहर को साफ रखने में सहयोग देने की अपील के साथ सफाई को लेकर नारेबाजी कर रहे थे।

सफाई कर्मियों ने लोगों से शहर के सफाई कार्य में सहयोग देने का आह्वान किया।

मौके पर नप के ईओ सूर्यानंद सिंह ने कहा कि हम शहर की सफाई रखकर बीमारी को दूर भगा सकते है और यह कार्य सबों के सहयोग से ही संभव है।उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही जीवन,स्वच्छता ही सेवा और स्वच्छता से स्वच्छ समाज का निर्माण होगा।

रैली में नप के ईओ सूर्यानंद सिंह, स्वच्छता पदाधिकारी वंदना भारती,सिटी मैनेजर कुमार मनीष,मनीष कुमार,नाज़िर आर्यन कुमार, मौहरिल दिनेश वर्मा,कर संग्रह कर्ता संजय जायसवाल,अनिता देवी,ज्योति कुमारी, फूल कुमारी,पूनम मंडल,फूलों देवी,रूणा देवी, रामनारायण राय,सत्य प्रकाश,अमित कुमार,वसीम अहमद,राज कुमार दास,रवि कुमार, विनोद मरीक,राहुल राम,सूरज कुमार सोनू,मुर्शिद आदि शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top