Bihar

राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली

रैली में शामिल लोग

भागलपुर, 6 मार्च (Udaipur Kiran) । आगामी 8 मार्च को इस वर्ष का पहला राष्ट्रीय लोक अदालत व्यवहार न्यायालय परिसर भागलपुर, कहलगांव और नवगछिया में आयोजित किया रहा है। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा केसों का निष्पादन हो इसको लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए गुरुवार को जागरूकता रैली निकाली गई।

उल्लेखनीय है कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में निशुल्क केस का निष्पादन किया जाता है। दोनों पक्षों के लोगों में ना कोई हारता है और ना ही कोई जीतता है। आपस के रजामंदी से केस का निष्पादन किया जाता है। राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर चिन्हित वादों के सुगमता पूर्वक निष्पादन के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आदेश अनुसार कई बेंचों का गठन भी किया जा रहा है। यह जागरूकता रथ गांव-गांव और कस्बों कस्बों में जाकर लोगों को जागरूक करने का काम करेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top