नाहन, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) ।जिला मुख्यालय नाहन में लगातार बढ़ते डेंगू के मामलों को लेकर लोगों को जागरूक करने के मकसद से स्वास्थ्य विभाग ने आज नाहन में एक रैली का आयोजन किया । आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने रैली में भाग लेते हुए लोगों को डेंगू से बचाव के बारे जानकारी देते हुए जागरूक किया। आपको बता दे नाहन में अभी तक ड़ेंगू के 100 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और नाहन का अमरपुर मोहल्ला डेंगू के लिए हॉटस्पॉट साबित हो रहा है।
मीडिया शुरू से रूबरू हुई स्वास्थ्य खंड धगेडा की BMO डॉ मोनिषा अग्रवाल ने बताया कि नाहन शहर में लगातार डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी जारी है । 100 से अधिक मामले डेंगू के अभी तक नाहन शहर में सामने आ चुके हैं। आशा कार्यकर्ता लोगों को घर-घर जाकर डेंगू से बचाव के प्रति जागरूक कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज नाहन में डेंगू के प्रति जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया है । जिसमें लोगों को अपने घरों के आसपास स्वच्छता बनाए रखने और अपने घर में पानी एकत्रित न होने देने पूरी बाजू के कपड़े पहनने के बारे जानकारी दी जा रही है ।
उन्होंने बताया कि डेंगू के नाहन शहर में 100 से अधिक मामले आना बेहद चिंता का विषय है ऐसे में लोगों को सावधानी आवश्यक बरतनी चाहिए।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर शुक्ला