Haryana

एमडीयू में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

फोटो कैप्शन 3आरटीके3 : अंतर्राष्टीय दिव्यांग दिवस पर जागरूक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते कुलसचिव ----------

रोहतक, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दिव्यांगजन को समावेशी समाज देने, उनको सशक्त करने का संदेश मुखरित करते हुए आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर डिसएबिलिटी स्टडीज के तत्वावधान में जागरूकता रैली निकाली गई। सीडीएस के विद्यार्थियों ने समाज में दिव्यांगजन को सम्मान का स्थान देने संबंधित संदेश युक्त नुक्कड़ नाटक का मंचन विश्वविद्यालय परिसर में किया। डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. अनूप सिंह मान तथा रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीन प्रो. मान ने टीम सीडीएस को इस शुभ पहल के लिए बधाई दी तथा सामुदायिक-सामाजिक जागरूकता के प्रयासों को सराहा। टीम सीडीएस के विद्यार्थियों ने अपने इंनस्ट्रक्टरस के मार्गदर्शन में दिव्यांगजन सम्मान एवं सशक्तिकरण का सकारात्मक संदेश देते हुए एमडीयू परिसर में विश्वविद्यालय सचिवालय, डैफेटेरिया, विश्वविद्यालय पुस्तकालय, डीडीई भवन आदि स्थानों पर नाट्य प्रस्तुतियां भी दी। इस अवसर पर प्रो. राधेश्याम, डा. प्रतिमा रंगा, कपिल मल्होत्रा, डा. योगेन्द्र सिंह, पंकज नैन व सुनील कुमार का विशेष सहयोग रहा।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top