जोधपुर, 3 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर शहर में रैली, सम्मान समारोह सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के उपलक्ष्य में आज जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के टेप्से एण्ड हेप्सन केन्द्र एवं रूद्राक्ष एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में जनजागरुकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य जनमानस में दिव्यांगता के प्रति जागरुकता एवं दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशीलता लाना था। रैली में रूद्राक्ष विशेष विद्यालय के विशेष बच्चों के अलावा रूद्राक्ष विशेष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रशिक्षु तथा टेप्से एवं हेप्सन केन्द्र के बीएड विशेष शिक्षा तथा एडवान्स डिप्लोमा इन चाइल्ड गाइडेन्स एण्ड काउन्सलिंग के प्रशिक्षणार्थी भी शामिल थे। रैली को अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट जवाहर चौधरी, टेप्से हेप्सन केन्द्र की निदेशक डॉ. हेमलता जोशी तथा रूद्राक्ष एजुकेशनल एण्ड वैलफेयर सोसाइटी के सचिव डॉ. योगेन्द्र सिंह शेखावत ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। यह रैली कलेक्ट्रेट से पावटा सर्किल होती हुई, कमला नेहरू महिला महाविद्यालय से टेप्से एण्ड हेप्सन केन्द्र में जाकर एक कार्यक्रम सभा में तब्दील हुई। रैली के पश्चात इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों ने विशेष बच्चों के साथ विभिन्न गतिविधियां चित्रकला, म्यूजिक़ल चेयर, डांस आदि आयोजित की गई। कार्यक्रम में टेप्से एवं हेप्सन के उम्मेद सिंह, संगीता सिंघवी, डॉ.कंचन गोदारा तथा रूद्राक्ष एजुकेशनल एण्ड वैलफेयर सोसाइटी की तरफ सीमा गौड़, रघुवीर सिंह, लक्ष्मी प्रजापत, अन्नपूर्णा पान्डे, हरीश, जेठू सिंह, शिवराज सिंह, पुष्पेन्द्र करेसिया, गोपाल पीलवा आदि ने भी अपना अहम योगदान दिया।
वहीं विश्व विकलांगता दिवस के उपलक्ष में पर श्री पारसमल बोहरा नेत्रहीन महाविद्यालय एवं अजयलीला विशिष्ट शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय द्वारा दिव्यांगों के सम्मान एवं आत्मनिर्भरता के उद्देश्य से एक जन-जागरूकता रैली निकाली गयी। नेत्रहीन विकास संस्थान द्वारा संचालित श्री पारसमल बोहरा नेत्रहीन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मीता मुल्तानी ने बताया कि अजयलीला विशिष्ट शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य सुरेन्द्र सिंह ने विद्यार्थियों को इस दिवस की महत्ता बताई।
वहीं विनर्स एजुकेशन सोसाइटी सोयला में आज दिव्यांगजन दिवस पर आयोजन के तहत डिप्लोमा और स्नातक विशेष शिक्षा पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों की संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ गणपत राम ने भारत एवं राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगजन कल्याण योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी और बताया कि शासन द्वारा इनके हर संभव कल्याण के प्रयास संस्थागत एवं व्यक्तिगत रूप से हो रहे हैं। शिक्षाविद एवं मोटिवेशनल स्पीकर डॉ बी एल जाखड़ ने समाज में विशेष आवश्यकता वाले इन नागरिकों के प्रति दृष्टिकोण में परिवर्तन की अपेक्षा करते हुए प्रशिक्षणर्थियों एवं दिव्यांगजन का आह्वान किया कि किसी एक या अन्य अंग के शिथिल होने से व्यक्ति की संपूर्ण शारीरिक क्षमता बाधित नहीं हो जाती है। उन्होंने आह्वान किया कि दिव्यांगजन पूर्ण हौसले के साथ समाज में अपनी प्रतिभा से योगदान अदा करें। प्राचार्य धीरेंद्र जाखड़ ने संस्थान द्वारा दिव्यांगजानों के प्रवेश की विशेष व्यवस्था, उनकी छात्रवृत्ति, छात्रावास आवास व्यवस्था और अन्य शैक्षणिक सुविधाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर विशेष शिक्षा विशेषज्ञ के रूप में तनसुख पोटलिया एवं सुनीता चौधरी ने उन पाठ्यक्रमों की जानकारी दी जो विशेष शिक्षा में दिव्यांगजनों हेतु उपलब्ध है। संस्थान की शारीरिक शिक्षा अनुदेशक पूजा जाखड़ में कार्यक्रम का संयोजन एवं सूत्रधार की भूमिका का निर्वहन किया।
भजन संध्या आज शाम
विकलांग शिक्षण सेवा संस्थान प्रथम पुलिया चौपासनी रोड स्थित छात्रावास में आज शाम विश्व विकलांग दिवस पर एक शाम दिव्यांगों के नाम भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसमें भजन गायक सूरज सियोल भजन मंडली द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी और दिव्यांग छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। संस्थान के अध्यक्ष जवान बन गोस्वामी ने बताया कि मुख्य अतिथि दीपक टेलर और विशिष्ट अतिथि नटवर सिंह जोधा, जसवीर सिंह भाटी माणकलाव, कल्याण सिंह बुमादडा, डॉक्टर पुंजराज राजपुरोहित, विशनाराम जाणी पीराराम आदि होंगे।
उल्लेखनीय कार्यों के लिए दिव्यांग व संस्था सम्मानित
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के उपलक्ष में जिला प्रशासन और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता विभाग जोधपुर की ओर से दिव्यांगजनों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने उल्लेखनीय कार्यों के लिए दिव्यांग और दिव्यांगों के लिए कार्य करने वाली संस्थाओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में जॉयंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज की अध्यक्ष जोधपुर निरूपा पटवा सहित आठ लोगों का जिला कलेक्टर ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
(Udaipur Kiran) / सतीश