भागलपुर, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । सड़क पर वाहन चलाने वाले नाबालिग को जागरुक करने को लेकर बुधवार को जीवन जागृति सोसाइटी भागलपुर के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी। यह जागरूकता रैली कचहरी चौक से निकलकर भगत सिंह चौक होते हुए डिक्शन मोड़ पर समाप्त हुई।
इस जागरूकता रैली को कचहरी चौक पर यातायात डीएसपी आशीष कुमार सिंह, जीवन जागृति समिति सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह सहित कई लोगों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जीवन जागृति समिति के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में शहीद भगत सिंह चौक पर नुक्कड़ नाटक कर दर्शाया गया कि कैसे नाबालिग वाहन चलाते हैं और दुर्घटना का शिकार होते हैं। इस मौके पर डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने कहा कि जो नाबालिग बच्चे अपने घरों से वाहन का चाबी लेते हैं और सड़क पर निकल जाते हैं। वैसे अभिभावक को भी ध्यान देना चाहिए। क्योंकि नाबालिग बच्चों के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं होता है।
इससे अभिभावक को जुर्माना की राशि भी भरना पड़ता है एवं अपने बच्चों को खोने का डर ही लगा रहता है। जीवन जागृति सोसाइटी के इस प्रयास का लोगों ने सराहना भी किया। इस रैली में एनसीसी के कैडेट्स भी साथ चल रहे थे।
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर