Assam

यूपीएस, एनपीएस के विरूद्ध पूसीरे एम्प्लॉइज यूनियन की जागरूकता रैली

यूपीएस, एनपीएस के खिलाफ जागरूकता रैली एनएफआर एम्प्लॉइज यूनियन द्वारा।
यूपीएस, एनपीएस के खिलाफ जागरूकता रैली एनएफआर एम्प्लॉइज यूनियन द्वारा।

कोकराझार (असम), 25 सितंबर (Udaipur Kiran) । कोकराझार जिले के अंतर्गत फकीराग्राम में आज पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) एम्प्लॉइज यूनियन के कार्यालय में सरकार की यूपीएस और एनपीएस के खिलाफ एक जागरूकता सभा आयोजित की गई। यूपीएस और एनपीएस के विरोध में लिडू से कटिहार तक 1500 किमी की दूरी पूरी करने वाली बाइक रैली फकीराग्राम पहुंची।

बाइक रैली के फकीराग्राम पहुंचने पर आयोजित कार्यक्रम में यूनियन के केंद्रीय महासचिव मुनिंद्र सैकिया ने हिस्सा लेते हुए कहा कि सरकार द्वारा रेल कर्मचारियों के लिए लागू की जाने वाली पेंशन नीति यूपीएस और एनपीएस के बारे में रेल कर्मचारियों को जागरूक करने के उद्देश्य से 1500 किमी की रैली निकाली जा रही है। हम पुरानी पेंशन नीति को बहाल रखना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि यूपीएस या एनपीएस पुरानी पेंशन नीति का विकल्प नहीं हो सकती। सभा में पूसीरे एम्प्लॉइज यूनियन के देवाशीष मुखर्जी, अलीपुरद्वार डिवीजन के सचिव सुजीत मिश्रा, फकीराग्राम शाखा के सचिव शंकर राय, अध्यक्ष सुबल राय के साथ कई रेल कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा

Most Popular

To Top