Jammu & Kashmir

बनी विधानसभा क्षेत्र में स्वीप के तहत जागरूकता रैली और शपथ समारोह आयोजित

Awareness rally and oath ceremony organized under sweep

कठुआ, 07 सितंबर (Udaipur Kiran) । सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोवांग में व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी कार्यक्रम के तहत एक रैली और प्रतिज्ञा समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में छात्रों और कर्मचारियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई साथ ही पूरा स्कूल समुदाय नैतिक और जिम्मेदार मतदान के समर्थन में एक साथ आया। मेजबान स्कूल की प्रिंसिपल संगीता आनंद ने बनी के एसी नोडल अधिकारी स्वीप प्रोफेसर नसीब कुमार भगत और जोनल अधिकारी डॉ नरिंदर कुमार का गर्मजोशी से स्वागत किया। वरिष्ठ व्याख्याता सुभाष चंद ने कार्यक्रम की कार्यवाही का कुशलतापूर्वक संचालन करते हुए इसके सुचारू क्रियान्वयन को सुनिश्चित किया। अपने संबोधन के दौरान प्रोफेसर भगत ने मतदान के महत्व पर जोर दिया और छात्रों से अपने समुदायों में नैतिक मतदान के राजदूत बनने का आग्रह किया। उन्होंने मतदाता शिक्षा और भागीदारी को बढ़ावा देने में स्वीप की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में भी विस्तार से बताया और सभी उपस्थित लोगों को निष्पक्ष और सूचित मतदान का संदेश फैलाने के लिए प्रोत्साहित किया। सभी प्रतिभागियों द्वारा बिना किसी प्रलोभन के स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध होने की शपथ ली गई। कार्यक्रम का समापन लोवांग बाज़ार में एक रैली के रूप में हुआ, जहाँ छात्रों और कर्मचारियों ने “मेरा वोट, मेरा अधिकार,“ “मेरा वोट, मेरी आवाज़,“ और “वोटिंग ही शक्ति है“ जैसे नारों के साथ जागरूकता फैलाई।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top