Bihar

पर्यावरण और बाल शिक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

कार्यक्रम में शामिल लोग

भागलपुर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । सामाजिक-सांस्कृतिक संस्था जनप्रिय भागलपुर और सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान मुजफ्फरपुर की संयुक्त तत्वावधान में परबत्ती के काली स्थान प्रांगण में बुधवार को पर्यावरण और बाल शिक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मौके पर जनप्रिय के निदेशक गौतम कुमार ने कहा जिस प्रकार से हम पर्यावरण का धड़ल्ले से दोहन कर रहे हैं। यही कारण है गंगा नदी, पोखर- तालाब, विभिन्न प्राकृतिक जल स्रोत मरती जा रही है। पर्यावरण संरक्षण समय की मांग है। यदि हम अभी से नही चेते तो आने वाले समय मे इसका भयानक परिणाम देखने को मिलेगा। सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान मुजफ्फरपुर के संयोजक कठपुतली कलाकार सुनील सरला ने गीत संगीत, कठपुतली, अभिनय के माध्यम से बच्चों को शिक्षा एवं पर्यावरण के लिए जागरूक किया। पढ़ना हैं मुझे पढ़ना हैं… हमने मन में ठाना हैं हर दिन विद्यालय जाना, पर्यावरण गीत पीपल लगाव हो तुलसी लगाव औरों लगाव मीठ जमुनिया है जल जीवन हरियालिया, गंगा गीत गंगा गंगा रटइत रहली .. गंगा हथिन जलवा के रानी गंगा पूजे चल हे सखी।

उक्त अवसर पर बाबा आम्टे सेंटर के मुजफ्फरपुर के अध्यक्ष राम बाबू, जनप्रिय कला- संस्कृति मंच के संयोजक इकराम हुसैन शाद, बाबूलाल कुमार, रेखा देवी, जयशंकर प्रसाद, पूजा कुमारी, साक्षी कुमारी, प्रीति कुमारी, रागिनी कुमारी, सोनाक्षी कुमारी, खुशी कुमारी, अर्णव कुमार, श्रवण सहनी सहित अन्य लोग उपस्थित हुए।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top