Jammu & Kashmir

युवा उद्यमी विकास अभियान पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Awareness program organized on Youth Entrepreneur Development Campaign

कठुआ 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जीडीसी मढ़हीन के कैरियर काउंसलिंग सेल और आईक्यूएसी ने श्रम और रोजगार विभाग यूटी जम्मू-कश्मीर के सहयोग से कॉलेज में विकसित भारत /2047 के एक भाग के रूप में युवा उद्यमी विकास अभियान पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर अनुपमा गुप्ता के तत्वाधान में किया गया। इस अवसर पर एक वृत्तचित्र प्रदर्शित किया गया और जमशेद अंडोत्रा विस्तार अधिकारी कृषि मढ़हीन द्वारा एक विस्तृत विशेषज्ञ व्याख्यान दिया गया। अपने व्याख्यान में उन्होंने कृषि की विभिन्न योजनाओं, वित्तपोषण सुविधाओं, पात्र लाभार्थियों, पंजीकरण की प्रक्रिया, विभिन्न प्रकार की फसलों में कीटनाशकों के उपयोग और कृषि की विभिन्न परियोजनाओं पर चर्चा की। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. बलबिंदर सिंह संयोजक कैरियर काउंसलिंग सेल की देखरेख में किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य संकाय सदस्यों में प्रोफेसर संदीप चैधरी, डॉ अरुण देव सिंह, डॉ शालू, प्रोफेसर सुमन, प्रोफेसर नरेश, प्रोफेसर दीक्षा, प्रोफेसर मीनू, प्रोफेसर अर्पणा, प्रोफेसर नरेश, प्रोफेसर साकिब और प्रोफेसर अमितिका भी कार्यक्रम में शामिल हुए। औपचारिक स्वागत भाषण और धन्यवाद ज्ञापन डॉ मुनीषा देवी और प्रोफेसर मनु सैनी द्वारा प्रस्तुत किया गया। छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और व्याख्यान के बाद कई प्रश्न पूछकर अपनी शंकाओं को दूर किया।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top