कठुआ, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज बिलावर ने तहसील कानूनी सेवाएं समिति बिलावर के सहयोग से रैगिंग और नशा मुक्ति पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अल्का शर्मा प्रिंसिपल जीडीसी बिलावर ने की।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को रैगिंग और नशा से संबंधित विभिन्न कानूनों के बारे में जानकारी प्रदान करना था। कार्यक्रम का आयोजन जीडीसी बिलावर के एंटी-रैगिंग कमेटी, एनसीओआरडी और आईक्यूएसी द्वारा किया गया। विशेष अतिथि के रूप में तहसील कानूनी सेवाएं समिति बिलावर की अधिवक्ता हनी बाली ने मुख्य भाषण दिया। उनके साथ पैरालीगल वालंटियर्स भी मौजूद थे। अधिवक्ता हनी बाली ने अपने भाषण में छात्रों को सलाह दी कि वे किसी भी प्रकार की नशीली दवाओं से दूर रहें और अपने साथियों तथा विशेष रूप से जूनियर्स के प्रति रैगिंग और उत्पीड़न से बचें। कार्यक्रम डॉ. मनु शर्मा विभागाध्यक्ष अंग्रेजी द्वारा संचालित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर राज किरन, प्रोफेसर कंचन माला, लेफ्टिनेंट अक्षय शर्मा, प्रोफेसर शीतल और प्रोफेसर सुनीत सहित फैकल्टी सदस्य भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में 100 से अधिक छात्रों ने भाग लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया