Uttrakhand

गांधी-शास्त्री जयंती पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

ग्राम सभा पाटन पटनी में आयोजित कार्यक्रम

चम्पावत, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । लोहाघाट विकासखंड के ग्राम पंचायत पाटन पाटनी जनमिलन केंद्र में पंचायती राज विभाग द्वारा चयनित ग्राम के सशक्तिकरण के उद्देश्य से जन योजना अभियान का शुभारंभ किया गया। ग्राम प्रधान जानकी बोहरा की अध्यक्षता में और मोहन पाटनी के संचालन में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। गांधी एवं शास्त्री जयंती के अवसर पर दीप प्रज्वलन और महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का आरंभ हुआ।

डीपीआरओ रामप्रसाद ने गाँवों के विकास में जागरूकता की आवश्यकता पर जोर देते हुए सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और इनके लाभ उठाने के लिए लोगों को प्रेरित किया।

खंड विकास अधिकारी अशोक अधिकारी ने ग्रामीण विकास के लिए सामूहिक बैठकों और पारदर्शिता पर जोर दिया।

शशांक पांडेय ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए पंचायती राज व्यवस्था के महत्व को रेखांकित किया।

कार्यक्रम में स्वच्छता, नशा मुक्ति, और फिट इंडिया अभियान के प्रति शपथ भी ली गई, और लोगों को जागरूक करने के लिए लघु फिल्म दिखाई गई।

इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, आशा कार्यकर्ताओं, स्वास्थ्य कर्मियों और वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया।

(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी

Most Popular

To Top