Jammu & Kashmir

जन औषधि दिवस पर कठुआ में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Awareness program organized in Kathua on Jan Aushadhi Diwas

कठुआ 07 मार्च (Udaipur Kiran) । हर साल 7 मार्च को जन औषधि दिवस मनाया जाता है ताकि इस योजना के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके और जेनेरिक दवाओं के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जा सके। इस पहल को समर्थन देने के लिए 1 से 7 मार्च तक पूरे देश में सप्ताह भर के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जन औषधि दिवस कठुआ जिला मुख्यालय पर मनाया गया। जन औषधि केंद्र नगरी अड्डे के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में डीडीसी के उपाध्यक्ष रघुनंदन सिंह के अलावा सीएमओ कठुआ डॉक्टर विजय रैणा सहित अन्य विशेष तौर पर उपस्थित रहे। इस दौरान अतिथियों ने प्रधानमंत्री जन औषधि की दवाओ का भी विवरण विस्तार से लोगों को बताया और इसका लाभ लेने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि की दवाओं का लाभ देशभर में करोड़ों लोग ले रहे है। वहीं जन औषधी केंद्र के प्रबंधक अमित शर्मा ने भी इस दिवस पर सभी को बधाई दी और कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयासों से सस्ती दावों का लाभ लोग ले रहे हैं।

सीएमओ कठुआ डॉक्टर विजय रैणा ने बताया कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना का उद्देश्य सभी को किफायती दामों पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयाँ उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि बाकी दवाइयां से जन औषधि दवाइयां में 80 प्रतिशत तक की छूट है। इससे आम जनता को काफी राहत मिलती है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों में इस बात का भी भ्रम है कि यह दवाइयों में कम गुणवत्ता होती हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है।

उन्होंने अपने आप पर उदाहरण देते हुए कहा कि वह स्वयं बीपी की दवाई जन औषधि केंद्र से पिछले कई वर्षों से ले रहे हैं और उन्हें बीपी से पूरी राहत है। उन्होंने बताया कि अपने मोबाइल के प्ले स्टोर पर जाकर सुगम एैप को डाउनलोड करें और आपके नजदीकी जन औषधि केंद्र की पूरी जानकारी लें। उन्होंने लोगों से अपील की है की सभी लोग जन औषधि केंद्र से दवाई खरीदें और इस परियोजना का लाभ उठाएं।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top