Assam

सेरफांगुरी के रामफलबिल में जागरूकता सभा आयोजित

सेरफांगुरी के  रामफलबिल में जागरूकता सभा का आयोजित
सेरफांगुरी के  रामफलबिल में जागरूकता सभा का आयोजित

कोकराझार (असम), 28 अगस्त (Udaipur Kiran) ।कोकराझार जिले के सेरफांगुरी पुलिस स्टेशन और नागरिक समिति के द्वारा आज रामफलबिल वीसीडीसी में नागरिक समिति के अध्यक्ष अरुण बसुमतारी की अध्यक्षता में सेरफांगुरी थाना प्रभारी सुशील श्रेत्री द्वारा एक जागरूकता सभा का आयोजन किया गया।

सभा में मुख्य अतिथि के रूप में कचुगांव सर्कल के सर्कल इंस्पेक्टर हितेश शर्मा, सेरफांगुरी मॉडल अस्पताल के डॉ. बर्लांगफा, रामफलबिल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य सुनील बसुमतारी, आरएसी/एबीएसयू और आक्रासू के अध्यक्ष, गांवबूढ़ा एसोसिएशन के सदस्य और सभी नागरिक समिति के सदस्य तथा क्षेत्र के जागरूक नागरिकों ने भाग लिया।

इस सभा में बाल विवाह, बाल श्रम और नशीली दवाओं के निषेध के बारे में चर्चा की गई, ताकि इन असामाजिक समस्याओं से क्षेत्र को सुरक्षित रखा जा सके।

(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा

Most Popular

To Top