Jharkhand

लोहरदगा में आदिवासी न्याय महा अभियान के लिए जागरुकता रथ रवाना

लोहरदगा, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनजातीय कार्य मंत्रालय के निर्देश पर 23 अगस्त से 10 सितंबर तक लोहरदगा जिले के चिह्नित 47 विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह वाले गांवों में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए आज समाहरणालय परिसर से एक जागरुकता रथ को उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।इस मौके पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि इस जागरुकता रथ के जरिए आमजनों को इस अभियान की जानकारी दी जाएगी। जिले के 47 पीवीटीजी गांवों में लाभार्थी संतृप्त शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें आधार इनरोलमेंट व आधार कार्ड जारी करना, पीएम-जनधन के तहत बैंक खाते खोलना, सभी पात्र लाभार्थिंयो को आयुष्मान भारत कार्ड नामांकन (पीएम-जेएवाई), सभी पीवीटीजी को सामुदायिक प्रमाण-पत्र जारी करना, सिकल सेल रोग (एससीडी) और बुनियादी स्वास्थ्य मापदण्डों की जांच, वनाधिकार अधिनियम अंतर्गत मान्यता देना और उसके अनुसार वन पट्टा जारी करना के साथ-साथ छात्रवृत्ति योजना का लाभ देना, किसान क्रेडिट कार्ड, सामान्य निधि, एएससीडी मरीजों के लिए योजना आदि का लाभ दिये जाने का कार्य किया जाएगा। सितंबर माह में मेगा राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रस्तावित जिसमें जिला स्तर व राज्य में भी कार्यक्रम होेंगे।इस मौके पर आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा समेत अन्य उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर / चन्द्र प्रकाश सिंह

Most Popular

To Top