अलीपुरद्वार,12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सर्दियां आते ही पूरा क्षेत्र घने कोहरे से ढक जाता है। राष्ट्रीय राजमार्ग समेत विभिन्न स्थानों पर सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। खासकर सुबह और रात में घना कोहरा रहता है। इसलिए उस समय वाहन चलाते समय चालकों को सावधानी बरतनी बहुत जरूरी है। दुर्घटनाओं से बचने के लिए शामुकतला पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर हर वाहन चालकों को जागरूक करने का अभियान शुरू किया है। इस इस दिन राष्ट्रीय राजमार्ग- 31(सी) स्थित महाकाल चौपथी पर विभिन्न वाहन चालकों को इसके प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान शामुकतला थाना थाना प्रभारी जगदीश राय और ट्रैफिक इंस्पेक्टर अभिषेक भट्टाचार्य उपस्थित थे।
ट्रैफिक इंस्पेक्टर अभिषेक भट्टाचार्य ने कहा, जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सर्दियों की शुरुआत में घने कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति वाहन चालकों को जागरूक करने का काम शुरू कर दिया है। यह जागरूकता कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार