हरिद्वार, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड, आयुष मंत्रालय, नई दिल्ली और राज्य औषधीय पादप बोर्ड, देहरादून के सहयाेग से पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन द्वारा कालेज ऑफ स्मार्ट एग्रीकल्चरल, कोर यूनिवर्सिटी, रूड़की में औषधीय जड़ी-बूटियों पर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 44 छात्रों ने भाग लिया। पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन के वैज्ञानिक डॉ. उदय भान प्रजापति ने औषधीय जड़ी-बूटियों की खेती पर व्याख्यान दिया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर सवाल पूछे। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और स्टेशनरी किट वितरित किए गए।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला