नैनीताल, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नैनीताल जनपद के मुख्य कोषाधिकारी दिनेश कुमार राणा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में एक दिवसीय पेंशनर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित पेंशनरों एवं पारिवारिक पेंशनरों को ऑनलाइन डिजिटल लाईफ सर्टिफिकेट जमा करने और आईएफएमएस में लाग-इन करने की प्रक्रिया को की चरणबद्ध एवं सरल भाषा में अवगत कराया गया, जिससे कि पेंशनर स्वयं ही अपने मोबाईल फोन के माध्यम से अपना वार्षिक स्टेटमेन्ट व पेंशन स्लिप निकाल सकते हैं। इसके अलावा पेंशनरों को गोल्डन कार्ड व राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के माध्यम से चिकित्सा प्रतिपूर्ति भुगतान की प्रक्रिया से तथा उनकी गोल्डन कार्ड के अंशदान कटौती के रिफन्ड व पेंशन पुनरीक्षण से सम्बन्धित समस्याओं का तत्काल समाधान भी किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी