HimachalPradesh

बहडाला में आपदा प्रबंधन पर जागरूकता शिविर आयोजित

आपदा पर कार्यशाला।

ऊना, 03 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एचपीएसडीआरएफ) की प्रशिक्षित टीम ने जिला ऊना के राजकीय (आदर्श) वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बहडाला में स्कूली बच्चों सहित आसपास के लोगों के लिए आपदा प्रबंधन पर एक जागरूकता शिविर आयोजित किया। इस सामुदायिक जन जागरूकता कार्यक्रम में लगभग 70 लोगों ने भाग लिया।

एचपीएसडीआरएफ टीम का नेतृत्व कर रहे मुख्य आरक्षी अजय ने बताया कि इस दौरान स्कूली बच्चों और स्थानीय लोगों को हृदय गति रुक जाने पर सीपीआर, किसी घायल व्यक्ति को प्राथमिक चिकित्सा सहायता प्रदान करने के तरीके तथा स्ट्रैचर निर्माण की विभिन्न तकनीकों तकनीकों के बारे में व्यावहारिक रूप से प्रशिक्षण दिया गया।

उन्होंने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं उपायुक्त ऊना जतिन लाल के दिशा-निर्देशानुसार 4 अप्रैल को कांगड़ा में आए विनाशकारी भूकंप की वर्षगांठ के अवसर पर जिला के विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ये जन-जागरूकता कार्यक्रम 1 से 5 अप्रैल तक चलेंगे, जिनमें सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम, मॉक ड्रिल, प्रशिक्षण कार्यशालाएं, नागरिक जागरूकता रैलियां और स्कूली गतिविधियां शामिल होंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top