Assam

होजाई में मंत्री नंदिता गार्लोसा की उपस्थिति में छात्रों में वितरित किये गये पुरस्कार

होजाई (असम), 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । असम सरकार द्वारा राज्य के समग्र विकास और नागरिकों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के उद्देश्य से शुरू की गई ‘विकास के 12 दिन’ नामक कार्यक्रम होजाई जिले में भी लागू किया गया।

इस कार्यक्रम के तहत, होजाई जिला प्रशासन ने श्रीमंत शंकरदेव नगर में खेल और युवा कल्याण विभाग की मंत्री नंदिता गार्लोसा की उपस्थिति में डॉ. बाणीकांत काकोती मेधा पुरस्कार के तहत जिले के 1,960 छात्रों को स्कूटर वितरित किए गये। साथ ही मुख्यमंत्री की विशेष योजना के तहत, जिले के कक्षा 9वीं के 7,209 छात्रों को साइकिल और आनंदराम बरुवा पुरस्कार के तहत 693 छात्रों को डीबीटी के माध्यम से नकद धनराशि प्रदान की गई।

इस अवसर पर जिला आयुक्त विद्युत विकास भगवती, लमडिंग और होजाई निर्वाचन क्षेत्रों के विधायक रामकृष्ण घोष और लमडिंग के विधायक शिबु मिश्रा भी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / देबजानी पतिकर

Most Popular

To Top