Uttar Pradesh

अवध चित्र साधना बीबीएयू मेंआयोजित कर रहा ‘फिल्म महोत्सव’

फिल्म फेस्टिवल

लखनऊ, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । अवध चित्र साधना’ तथा जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में ‘फिल्म महोत्सव’ का आयोजन दिनांक 16-17 नवम्बर, 2024 को किया जा रहा है। राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ के अवध प्रान्त के प्रान्त प्रचार प्रमुख डा.अशोक दुबे ने बताया कि इस आयोजन से फिल्‍म जगत में युवा प्रतिभाओं को आने का अवसर मिलता है।

लखनऊ स्थित बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले इस भव्‍य ‘फिल्म महोत्सव’ के सन्‍दर्भ में डाॅ.अशोक ने यह भी बताया कि इस आयोजन में महिला सशक्तिकरण,रोजगार सृजन, सामाजिक समरसता, पर्यावरण, भविष्य का भारत, जनजातीय समाज, ग्राम विकास, वसुधैव कुटुम्‍बकम, पराक्रमी बच्चे, बाल शिक्षा सम्‍बंधी नवाचार एवं नैतिक शिक्षा जैसे विषयों पर वृत्‍तचित्र, शॉर्ट फिल्म्स, बाल फिल्में और कैम्‍पस फिल्में आमंत्रित की गयी हैं। उन्‍होंने आगे बताया कि अब तक इस आयोजन में प्रतिभाग करने के लिए पूर्व निर्धारित अवधि में 75 फिल्में आ चुकी हैं। फिल्म जगत से जुड़े विद्यार्थियों एवं व्यावसायिक फिल्म निर्माताओं की विभिन्न श्रेणियों में चयन करने के उपरांत उन्हें अवध चित्र साधना की ओर से पुरस्कृत भी किया जाएगा।

वहीं, अवध चित्र साधना के सचिव फिल्म अरुण त्रिवेदी जी ने बताया कि महोत्सव के आयोजन का उद्देश्य इस विधा से जुड़े नवोदित विद्यार्थी कलाकारों, फिल्म निर्माताओं को प्रोत्साहित करते हुए भारत के स्वत्व जागरण, सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रवाद की भावना से ओतप्रोत करते हुए सकारात्मक दिशा प्रदान करना है।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top