जिलाधिकारी ने सोलर प्लांट की स्थापना के लिए किया संवाद
हरदोई, 09 नवंबर (Udaipur Kiran) । रसखान प्रेक्षागृह में शनिवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जनपद के माध्यमिक विद्यालयों में सोलर पावर प्लांट स्थापना के सम्बन्ध में बैठक हुई। बैठक के मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद अवनीश कुमार सिंह रहे। मुख्य अतिथि ने कहा कि योजना के क्रियान्वयन में जिलाधिकारी की विशेष रूचि अतुलनीय है। प्रधानमंत्री जी के इस अभियान से जुड़कर उन्हें ख़ुशी हो रही है। नई ऊर्जा नीति के अनुसार हम अपनी अतिरिक्त बिजली बेंच सकते हैं। सौर ऊर्जा के उत्पादन से हम खर्च और पर्यावरण दोनों बचाते हैं और इससे लम्बे समय तक लाभ मिलता है।
उन्होंने कहा कि वह और उद्योग प्रतिनिधि विद्यालयों का सहयोग करने के लिए तैयार हैं। सभी विद्यालय इस दिशा में पहल करें। उन्होंने हाथ खड़े करवाकर विद्यालयों की सहमति ली। उन्होंने कहा कि आगे चलकर वह प्रत्येक विद्यालय में कम से कम एक स्मार्ट क्लास की स्थापना के लिए प्रयास करेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी माध्यमिक विद्यालयों में सोलर पावर प्लांट लगवाने के प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने माननीय सदस्य विधान परिषद को अपनी निधि से 1 करोड़ रूपये देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने उद्योगों के प्रतिनिधियों से संवाद किया तथा उनके सुझाव लिए। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि जनपद के अधिक से अधिक माध्यमिक विद्यालयों में सोलर प्लांट लगवाने के प्रयास किये जा रहे हैं। इससे पर्यावरण संरक्षण होगा व बिजली की बचत होगी। सदस्य विधान परिषद अवनीश सिंह का सोलर पावर प्लांट की स्थापना में अमूल्य योगदान रहा है। उपायुक्त उद्योग केन्द्र एचपी सिंह ने उद्योग प्रतिनिधियों से सीएसआर फंड के माध्यम से सहयोग करने का अनुरोध किया। पीओ नेडा खुर्शीद फारुख ने योजना के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि जनपद हरदोई को 20 हजार का लक्ष्य पीएम सूर्यघर योजना के अंतर्गत दिया गया है। विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्याे ने भी बैठक में अपने सुझाव रखे।
इस अवसर पर एक्सईएन विद्युत सूर्य कुमार, उद्योग प्रतिनिधि व विद्यालयों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना