लखनऊ, 07 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । लखनऊ में अलीगंज स्थित राजकींय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में शनिवार को मुख्य सलाहकार, मुख्यमंत्री अवनीश अवस्थी ने निरीक्षण किया। इस दौरान अवनीश अवस्थी ने टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड की ओर से स्थापित एडटेक प्रशिक्षण संस्थान की स्थितियों का जायजा लिया।
मुख्य सलाहकार, मुख्यमंत्री अवनीश अवस्थी ने एडटेक प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षकों से संचालित कोर्सों की जानकारी लिया। वहां मशीनों को चालू कर प्रशिक्षुओं को दिये जा रहे प्रशिक्षण की गुणवत्ता की जांच किया। इस दौरान उन्होंने कुशल प्रशिक्षकों की नियुक्ति पर जोर दिया। कच्चे माल की आपूर्ति को सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया।
अवनीश अवस्थी ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य राजकुमार यादव की अल्प समय में की गई व्यवस्थाओं की सराहना की।
निरीक्षण के दौरान अपर निदेशक मानपाल सिंह, निदेशक (प्राविधिक) डीके सिंह, संयुक्त निदेशक अनिल वर्मा, उप निदेशक विजय बहादुर सिंह, टाटा टेक्नोलॉजीज के रजनीकांत उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र