Chhattisgarh

रायपुर : जिले में अब तक औसत 425.3  मिमी बारिश दर्ज

mausam

रायपुर, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक जिले में 425.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।

जिले के विभिन्न तहसीलों में 01 जून 2024 से आज 26 जुलाई सवेरे तक रिकार्ड दर्ज की गई वर्षा के अनुसार गोबरा-नवापारा में सर्वाधिक 501.3 मिमी और धरसींवा में सबसे कम 370.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

कार्यालय कलेक्टर (भू-अभिलेख शाखा) रायपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक जून से अब तक रायपुर तहसील में 455.6, आरंग में 423.6 मिमी, अभनपुर में 375.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। इसी प्रकार, तिल्दा में 403.9 मिमी, मंदिर हसौद में 397.7 मिमी और खरोरा तहसील क्षेत्र में 434.4 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई है।

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top