Madhya Pradesh

जबलपुर : वीयू के वन्यप्राणी चिकित्सकों द्वारा किया गया मृत बाघ शावक का शव परीक्षण

वन्यप्राणी चिकित्सकों द्वारा किया गया मृत बाघ शावक का शव परीक्षण

जबलपुर, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । नानाजी देशमुख पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, जबलपुर के अंतर्गत स्कूल ऑफ वाईल्डलाईफ फॉरेंसिक एण्ड हैल्थ जबलपुर में एक मृत नर बाघ का शावक शव परीक्षण हेतु लाया गया जो कि पेंच टाईगर रिजर्व सिवनी अंतर्गत अरी बफर परिक्षेत्र की बीट मगरकठा कक्ष के अंतर्गत गश्त के दौरान मिला था।

मृत नर बाघ का शावक अनुमानित 4 माह का था। मृत नर बाघ शावक के शव परीक्षण हेतु नानाजी देशमुख पशुचिकित्सा विश्व विद्यालय में लाया गया। मृत नर बाघ शावक का शव परीक्षण, स्कूल ऑफ वाईल्डलाईफ फॉरेंसिक एण्ड हैल्थ, जबलपुर की संचालिका डॉ. शोभा जावरे की उपस्थिति में डॉ. निधि राजपूत, डॉ. अमोल रोकड़े, डॉ. राकेश बरैया एवं देवेंद्र पोधाडे द्वारा किया गया।

शव परीक्षण के दौरान सभी अंग सुरक्षित पाये गये। प्रथम दृष्टया शव परीक्षण के दौरान ज्ञात हुआ कि शावक की मृत्यु फेफडों में संक्रमण (निमोनिया) के कारण हुई है तथा नमूनें प्रयोगशाला परीक्षण हेतु एकत्र कर लिए गये हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top