जयपुर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । स्वायत्त शासन विभाग प्रमुख शासन सचिव राजेश कुमार यादव ने गुरुवार को नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय की विभिन्न शाखाओं का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सभी अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान आयुक्त रुकमणी रियाड और अतिरिक्त आयुक्त सीमा कुमार मौजूद रहे।
प्रमुख शासन सचिव ने उपायुक्त (कार्मिक) डायरेक्टर ऑफ लॉ, वित्त शाखा, पशु प्रबंधन शाखा सहित विभिन्न शाखाओं में जाकर औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्मिकों से भी इस दौरान संवाद किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के बाद प्रमुख शासन सचिव ने अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें आयुक्त रूकमणि रियाड़, अतिरिक्त आयुक्त सीमा कुमार, उपायुक्त पशु प्रबंधन शाखा, उपायुक्त (स्वास्थ्य) सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था, सीटीयू एवं जीवीपी पॉइन्ट को क्लीन करना, सेग्रीकेशन, रोड स्वीपिंग, नाइट स्वीपिंग, आवारा पशुओं को पकड़ने, ई-फाइल के समयबद्ध तरीके से निस्तारण करने सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई।
राजेश कुमार यादव ने निर्देश दिए कि डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। हूपर्स समय पर आए इसके लिए प्रयास हो साथ ही मुख्य मार्गो के साथ-साथ गलियों की भी सफाई हो यह भी सुनिश्चित हो, जो लोग खुले में कचरा डालते है उनसे जुर्माना वसूला जाए। सफाई हर व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण है तथा हमारी मनोभावना को भी प्रभावित करती है इसलिए आमजन के बिहेवियर को चेन्ज करना होगा।
सभी उपायुक्तों को निर्देश दिए कि सफाई का शिड्यूल निर्धारित किया जाए तथा निरन्तर उसका फॉलोअप लिया जाए। उपायुक्त एवं सीएसआई निरन्तर मॉनिटरिंग करें वार्ड वाईज सीटीयू को क्लीन करवाने का टास्क सीएसआई को दिया जाए वहां के रेजिडेन्ट से बात की जाए तथा समझाइश के साथ चेतावनी भी दी जाए। सफाई अभियान में वार्ड वाइज मुख्य-मुख्य लोगों जैसे सीनियर सिटीजन, स्टूडेन्टस, जागरूक नागरिकों को भी जोड़ा जाए जिससे सफाई की मॉनिटरिंग भली भांति हो सकेगी। प्रमुख शासन सचिव ने आश्रयहीन, बेसहारा पशुओं को पकड़ने के लिये जीरो टोलरेन्स की नीति अपनाने तथा ई-फाइलिंग के समयबद्ध रूप से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश