Uttar Pradesh

हरहुआ में राजातालाब थानाध्यक्ष के कार की टक्कर से घायल ऑटो चालक की मौत

आत्महत्या

—दुर्घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों ने क्षुब्ध होकर सादे वर्दी में रहे थानाध्यक्ष के साथ की थी मारपीट

वाराणसी,27 नवम्बर (Udaipur Kiran) । बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ रिंगरोड चौराहे के समीप पिछले दिनों राजातालाब थानाध्यक्ष की कार से टक्कर में घायल ऑटो चालक देवीशंकर राय (55) की बुधवार अपरान्ह में इलाज के दौरान मौत हो गई। चालक की मौत के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया। इस मामले में थानाध्यक्ष के खिलाफ पहले से ही मुकदमा दर्ज किया गया है।

घटना के बाद नाराज लोगों ने राजातालाब थानाध्यक्ष की पिटाई भी की थी। मृत ऑटो चालक देवीशंकर राय के परिजनों का आरोप है कि पुलिस उनकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं कर रही है। पूरा विभाग थानाध्यक्ष को बचाने के प्रयास में जुटा हुआ है।

गौरतलब हो कि 23 नवम्बर को राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा सादे कपड़ों में अपने परिवार के साथ खुद कार चलाते हुए वाराणसी शहर में आ रहे थे। बड़ागांव हरहुआ तिराहे पर वह जैसे ही पहुंचे अचानक उनके वाहन के सामने भटौली गांव निवासी देवी शंकर राय (55) अपना ऑटो लेकर आ गया। थानाध्यक्ष के तमाम प्रयास के बावजूद कार से ऑटो के पीछे टक्कर लग गई। हादसे में देवी शंकर घायल हो गया। यह देख थानाध्यक्ष अपनी कार सड़क किनारे खड़ा कर ऑटो चालक को उपचार के लिए भिजवाने के लिए नीचे उतरे। उस समय वहां जुटी भीड़ ने उन्हें पीटकर घायल कर दिया। इसकी जानकारी पाकर बड़ागांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। भीड़ से घिरे राजातालाब थानाध्यक्ष को बचाकर पुलिस ने घायल ऑटो चालक को एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरहुआ भिजवाया। जहां उसकी हालत देख बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। घायल ऑटो चालक की उपचार के दौरान आज मौत हो गई।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top