
कानपुर, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । गोविंद नगर थाना क्षेत्र में पुराने विवाद में दो युवकों ने ऑटो चालक की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी। आरोपितों ने पहले उसे घर से बुलाया और फिर घटना को अंजाम दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पनकी थाना क्षेत्र में रहने वाला सुबोध सोनी (26) ऑटो चालक था। घर में उसकी पत्नी आयुषी और एक पांच साल का बेटा है। परिजनों ने बताया कि बीती तीन फरवरी को नौबस्ता इलाके में रहने वाले सरफराज को पुलिस ने तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था। आठ मार्च को जेल से छूटकर वापस आया और तभी से वह सुबोध से रंजिश मानने लगा। क्योंकि उसे लगता था कि सुबोध ने ही उसे जेल भिजवाने में मुखबिरी की थी।
गुरुवार को आरोपित सरफराज अपने साथी सुंदरम के साथ मृतक के घर आया। तीनों ऑटो में सवार होकर नौबस्ता पहुंचे। जहां पर तीनों ने शराब पार्टी करी। फिर उसके साथ मारपीट करी। इस दौरान सुबोध ने मौका पाकर अपनी पत्नी को फोन पर घटना की जानकारी दी। पत्नी आयुषी ने अपने देवर अभिषेक को सूचना देते हुए मौके पर जाने को कहा। परिजन सुबोध को ढूंढते हुए घटनास्थल पहुंचे। तो पाया कि सुबोध ऑटो में घायल पड़ा हुआ है। इसके बाद तुरंत उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
