Sports

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पहुंची श्रीलंका

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम 'वार्न-मुरली' टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पहुंची है।

श्रीलंका, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम 2 टेस्ट मैचों की वॉर्न-मुरली सीरीज के लिए श्रीलंका पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया टीम बीती रात श्रीलंका पहुंची। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत दो मैचों के इस टूर्नामेंट के सभी मैच गॉल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होंगे। पहला टेस्ट मैच 29 जनवरी से शुरू होगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 6 फरवरी से खेला जाना है।डेली न्यूज के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को श्रीलंकाई टीम के खिलाफ दो एकदिवसीय मैच भी खेलने हैं। यह मैच 12 फरवरी और 14 फरवरी को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में होंगे।इस बीच श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। टीम में दो नए चेहरों को शामिल किया गया है। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज और ऑलराउंडर सोनेल दिनुषा और अनुभवी घरेलू बल्लेबाज लाहिरु उदारा को पहली बार राष्ट्रीय टीम में जगह मिली है

—————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top