Chhattisgarh

महतारी वंदन योजना से बुआ-भतीजी मना रही है तीज

महतारी वंदन योजना

बलौदाबाजार,5 सितंबर (Udaipur Kiran) । तीज का त्यौहार महिलाओं के जीवन में एक विशेष स्थान रखता है.यह त्यौहार न केवल पारिवारिक बंधनों को मजबूत करता है, बल्कि पति के दीर्घायु के साथ ही पति और पत्नी में आपसी प्रेम व स्नेह को बढ़ाता है।

इस बार तीज के मौके पर बलौदाबाजार विकासखंड के ग्राम सकरी की दो महिलाएं धारणा साहू (भतीजी)और रांति साहू (बुआ) अपने मायके में त्यौहार की खुशियों को साझा करने आईं। ये दोनों महिलाएं रिश्ते में भतीजी-बुआ हैं और अपने परिवार के साथ इस पवित्र पर्व को मनाने के लिए एकत्रित हुई हैं। धारणा साहू जिनकी शादी दो साल पहले नंद किशोर साहू से हुई थी, अब अपने ससुराल ग्राम जारा विकासखंड पलारी में निवासरत है। उनके पति गांव में किराना दुकान चलाते हैं, और परिवार में ससुर,सास, एलऔर एक देवर के साथ कुल पांच सदस्य हैं। वहीं,रांति साहू अपने जीवन में कठिनाइयों का सामना कर रही हैं। उनके पति,महेंद्र साहू,का सात साल पहले बीमारी के कारण निधन हो गया था। रांति साहू खरोरा के एक निजी स्कूल में स्वीपर का काम करती हैं और अपनी बेटी के साथ ससुराल, ग्राम मोहरेंगा (रायपुर जिला) में रहती हैं। उनकी बेटी कक्षा 5वीं में पढ़ती है, जबकि बेटा अपने नाना के घर रहकर कक्षा 4थीं की पढ़ाई कर रहा है।

इस बार तीज के त्यौहार पर,उनके जीवन में एक नई खुशी का संचार हुआ है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पोला त्योहार के अवसर पर महतारी वंदन योजना की सातवीं किश्त की राशि महिलाओं के खातों में जमा की। इस योजना के तहत मिली सहायता राशि ने धारणा और रांति के लिए तीज की तैयारियों को और भी खास बना दिया।

धारणा साहू और रांति साहू ने खुशी-खुशी बताया,“तीज का यह त्यौहार हमारे लिए बेहद खास हो गया है। मुख्यमंत्री ने हमें महतारी वंदन योजना के माध्यम से जो राशि दी है उससे हम साड़ी और तीज के लिए श्रृंगार का सामान खरीदेंगी। यह भाई के स्नेह जैसा तोहफा है जिसके लिए हम मुख्यमंत्री का दिल से धन्यवाद करते हैं।

इस योजना के माध्यम से महिलाओं को अतिरिक्त आर्थिक सहायता मिलने से उनके चेहरे पर सुकून और खुशी साफ झलक रही थी। त्यौहार की रौनक के बीच,यह मदद उनके लिए एक नया उत्साह लेकर आई, जिससे वे अपने परिवार के साथ तीज का पर्व और भी आनंद से मना सकेंगी।

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top