HimachalPradesh

सिरमौर में होली मेले की सांस्कृतिक संध्या के लिए ऑडिशन शुरू

नाहन, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिले के युवाओं के लिए एक शानदार अवसर प्रदान करते हुए पांवटा साहिब नगर परिषद द्वारा आयोजित होली मेले की संस्कृति संध्या के लिए ऑडिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नगर परिषद कार्यालय के सभागार में आयोजित इस ऑडिशन में जिलेभर से युवा कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।

गौरतलब है कि 16 से 18 मार्च तक पांवटा साहिब में भव्य होली मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें पारंपरिक और आधुनिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का समावेश होगा। प्रशासन द्वारा पिछले दो वर्षों से लगातार इस आयोजन में सिरमौर आइडल और सिरमौर आइकन जैसी प्रतियोगिताओं को जोड़ा गया है, जिससे स्थानीय प्रतिभाओं को बड़े मंचों पर अपनी पहचान बनाने का अवसर मिला है।

पांवटा साहिब में पहली बार शुरू हुए सिरमौर आइडल की सफलता के बाद यह प्रतियोगिता अब प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी आयोजित की जा रही है। इस पहल से कई प्रतिभाशाली युवा प्रदेश स्तर पर अपनी कला का प्रदर्शन करने में सफल हुए हैं।

बीते वर्षों में सिरमौर आइडल के विजेताओं को हिमाचल प्रदेश के कई बड़े मंचों पर प्रस्तुति देने का अवसर मिला है, जिससे उनका करियर नई ऊंचाइयों तक पहुंचा है। यह ऑडिशन नगर परिषद सभागार में दो दिनों तक चलेगा, जिसमें चयनित कलाकारों को संस्कृति संध्या में प्रस्तुति देने का अवसर मिलेगा। इस आयोजन से सिरमौर जिले की कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ-साथ नए कलाकारों को भी उभरने का मौका मिल रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top