कोलकाता, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कृष्णनगर में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में आग में जलकर मौत के मामले में एक नई ऑडियो क्लिप सामने आई है, जिससे इस घटना पर रहस्य गहराता जा रहा है। इस ऑडियो क्लिप में एक पुरुष और महिला की बातचीत सुनी जा सकती है, जिसमें युवक द्वारा केरोसिन और माचिस खरीदने का जिक्र किया गया है। यह क्लिप, जिसकी सत्यता की पुष्टि अब तक नहीं हुई है, ने घटना को और पेचीदा बना दिया है।
ऑडियो क्लिप में सुनी जा रही बातचीत के अनुसार, युवती ने अपनी मौत से कुछ घंटे पहले अपने प्रेमी के एक दोस्त को फोन पर बताया था कि उसके पास केरोसिन और माचिस है, जिससे वह खुदकुशी करने का इशारा कर रही थी। इसके बावजूद उस दोस्त ने युवती के परिवार को इसकी जानकारी क्यों नहीं दी, यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है।
इस क्लिप में सुनाई दे रही पुरुष आवाज एक कॉमन फ्रेंड की बताई जा रही है, जो मृतक युवती और उसके आरोपित प्रेमी दोनों का दोस्त है, जबकि महिला की आवाज सोनारपुर की एक युवती की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतका से प्रेम संबंध बनाने से पहले आरोपित युवक का सोनारपुर की एक युवती के साथ भी प्रेम संबंध था, और उसने उसे सिंदूर भी लगाया था। हालांकि, यह संबंध करीब एक साल पहले समाप्त हो गया था।
ऑडियो क्लिप में पुरुष आवाज कहती है, उसने केरोसिन और माचिस खरीदी है! जिस पर महिला पूछती है, क्या करेगी? पुरुष जवाब देता है, मरेगी। महिला फिर कहती है, क्या पागल है? इस पर पुरुष कहता है, मैंने कह दिया, जो चाहे वो करो। महिला कहती है, वो तुम्हें ही फोन कर रही है! पता नहीं, कुछ करेगी या नहीं। अगर कुछ करती है तो तुम्हें ही फोन करेगी। पुरुष अंत में कहता है, हां, मुझे दबाव महसूस हो रहा है।
इस ऑडियो क्लिप के आधार पर पुलिस ने उस कॉमन फ्रेंड और सोनारपुर की युवती से पूछताछ करने की योजना बनाई है। कृष्णनगर पुलिस जिले के अधीक्षक अमरनाथ के ने बताया कि मामले की हर संभावित दिशा से जांच की जा रही है। हर नए तथ्य को पूरी गंभीरता से परखा जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर