HimachalPradesh

बीडीओ कार्यालय परिसर की दुकान की नीलामी 29 को

हमीरपुर, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । खंड विकास अधिकारी कार्यालय हमीरपुर के परिसर में हीरानगर की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क पर बनी लगभग 300 वर्ग फुट की दुकान मासिक किराये पर आवंटित की जाएगी। इसकी नीलामी की प्रक्रिया 29 जनवरी को खंड विकास अधिकारी कार्यालय में पूर्ण की जाएगी।

खंड विकास अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दुकान का न्यूनतम आरक्षित मासिक किराया छह हजार रुपये निर्धारित किया गया है। नीलामी में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति अपने आवेदन पत्र 28 जनवरी सायं 3 बजे तक खंड विकास अधिकारी कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड और राशन कार्ड भी संलग्न होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए खंड विकास अधिकारी कार्यालय हमीरपुर में संपर्क किया जा सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top