जयपुर, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । वर्ल्ड ट्रेड पार्क और संस्कृति युवा संस्था द्वारा 16वीं एयू जयपुर मैराथन का आयोजन दो फरवरी को होने जा रहा है। ‘दौड़ते कदमों का उत्सव’ 16वीं एयू जयपुर मैराथन की तैयारियों जोरों पर चल रही है। सोमवार को मैराथन की ईनामी राशि का ऐलान कर दिया गया है। कुल 25 लाख रुपये की आकर्षक ईनामी राशि मैराथन में वितरित की जाएगी।
42 किलोमीटर कैटेगरी में विजेता पुरुष एवं महिला धावक को 50-50 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। 21 किलाेमीटर कैटेगरी विजेता को 21 हजार, 10 किलाेमीटर विजेता को 5100 और पांच किलाेमीटर विजेता को 3100 रुपये के नकद पुरस्कार से नवाजा जाएगा। फुल मैराथन में रिकॉर्ड ब्रेकर्स को 5 लाख रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। 25 देशों के धावक मैराथन में हिस्सा लेंगे।
पंडित सुरेश मिश्रा आयोजक जयपुर मैराथन और अनूप बरतरिया चेयरमैन वर्ल्ड ट्रेड पार्क ने इनामी राशि की घोषणा करते हुए बताया कि एयू जयपुर मैराथन अब जयपुर की पहचान बन चुकी है। शहर के युवाओं को फिटनेस के प्रति जागरूक रहने के संदेश देने के साथ 16वीं एयू जयपुर मैराथन में 90 श्रेणियों में कुल 25 लाख रुपये की इनामी राशि बांटी जाएगी। अनूप बरतरिया, चेयरमैन वर्ल्ड ट्रेड पार्क ने पुरस्कार राशि घोषित करते हुए बताया कि 42.195 किलाेमीटर फुल मैराथन कैटेगरी में दोनों विजेताओं को 50-50 हजार और हाफ मैराथन में 21-21 हजार रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा। फुल मैराथन में टॉप 10 विजेताओं और अन्य केटेगरी में टॉप 3 विजेताओं को नकद राशि दी जाएगी। 10 किलाेमीटर और 5 किलाेमीटर में भी टॉप 3 विजेताओं को भी पुरस्कार दिया जाएगा। 6 किलाेमीटर की फन रन भी रखी गई है।
—————
(Udaipur Kiran)