RAJASTHAN

एयू जयपुर मैराथन दो फरवरी कोः राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हरी झंडी दिखाएंगे 

एयू जयपुर मैराथन दो फरवरी कोः राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हरी झंडी दिखाएंगे
एयू जयपुर मैराथन दो फरवरी कोः राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हरी झंडी दिखाएंगे

जयपुर, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । 16वीं एयू जयपुर मैराथन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। यह मैराथन दो फरवरी को आयोजित होगी, जिसे राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हरी झंडी दिखाकर शुरू करेंगे। बॉलीवुड सिंगर नेहा भसीन अपनी प्रस्तुति से धावकों का उत्साह बढ़ाएंगी।

मैराथन के लिए अल्बर्ट हॉल से शुरू होकर त्रिमूर्ति सर्किल, बिड़ला मंदिर, मालवीय नगर पुलिया, वर्ल्ड ट्रेड पार्क और जवाहर कला केंद्र समेत विभिन्न मार्गों को शामिल किया गया है। 42 किमी के धावक इस रूट के दो चक्कर लगाएंगे, जबकि 21 किमी, 10 किमी, और 5 किमी के लिए अलग-अलग रूट तय किए गए हैं। ड्रीम रन और ओम वर्ल्ड रिकॉर्ड दौड़ वर्ल्ड ट्रेड पार्क पर समाप्त होंगी।

रामनिवास बाग और रामलीला मैदान में पार्किंग व्यवस्था की गई है। धावकों की एंट्री न्यू गेट स्थित रामनिवास बाग गेट से होगी। मैराथन के दौरान 12 से अधिक मेडिकल सेंटर और आयोजन स्थल पर 30 बेड का विशेष मेडिकल कैंप भी उपलब्ध रहेगा। इससे पहले इनॉगरल एयू जयपुर मैराथन सेलिब्रेशन परेड ने आयोजन को खास बना दिया, जिसमें एथलीट्स, धावकों, और लोक कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शुक्रवार को बिब एक्सपो का उद्घाटन किया गया, और शाम को रनिंग कम्युनिटी को सम्मानित करते हुए तिजारिया जयपुर रनर्स अवॉर्ड्स प्रदान किए गए। शनिवार को पेसर्स व एंबेसडर्स मीट के तहत फिटनेस सेमिनार और अन्य गतिविधियां आयोजित होंगी।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top