Chhattisgarh

जल जगार के लिए गंगरेल की हुई आकर्षक सजावट

जल जगार के लिए गंगरेल बांध क्षेत्र को आकर्षक सजाया गया।

धमतरी, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जल संरक्षण जागरूकता के लिए गंगरेल बांध किनारे पांच व छह अक्टूबर को राष्ट्रीय जल जगार कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम के लिए अब सिर्फ एक दिन ही शेष रह गया है इसलिए गंगरेल बांध क्षेत्र को दुल्हन की तरह सजाया गया है। वहीं आसपास के गांव गंगरेल, मरोदव और रूद्री समेत अन्य गांवों में त्योहार जैसा माहौल बनने जा रहा है। सड़कों पर भी बधाईयां संदेश लिखा गया है। सड़क किनारे की सफाई की गई है। जनपद पंचायत से रूद्री रोड में आकर्षक लाइटिंग लगाई गई है। वहीं कार्यक्रम स्थल व आसपास क्षेत्रों को जल जगार कार्यक्रम के लिए सजाया गया है और सजाने की प्रकि्रया जारी है।

राष्ट्रीय जल जगार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दो से तीन दिन पहले ही धमतरी शहर में विदेश से भी लोग पहुंच चुके हैं। अमेरिका व नाइजीरिया के लोग पहुंचकर गंगरेल बांध क्षेत्र का लुत्फ उठा रहे हैं, जो पांच व छह अक्टूबर को राष्ट्रीय जल जगार कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी तरह कार्यक्रम में देश के कई राज्यों से लोग पहुंचेंगे। यहां कई व्हीव्हीआईपी भी आएंगे। छह अक्टूबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी जल जगार कार्यक्रम में शामिल होंगे। इन दिनों गंगरेल बांध किनारे कार्यक्रम स्थल पर कई कार्य किए जा रहे हैं। मंच समेत विभिन्न कार्यक्रमों के लिए तैयारियां की जा रही है। पहले दिन यहां सुबह पांच बजे से कार्यक्रम की शुरूआत हो जाएगी। गंगरेल ट्रेल रन, जल सभा, अंतराष्ट्रीय जल सम्मेलन, प्रदर्शनी एवं सामुदायिक खेल, कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम होंगे। इसी तरह छह अक्टूबर की सुबह से जल ओलंपिक, कार्निवल, नवरात्रि मेला, सांस्कृतिक प्रस्तुति और कैंपिंग होगा। इन कार्यक्रमों के लिए यहां तैयारी अंतिम चरण पर है। जिलेभर के अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी जलजगार में लगाई गई है।

कार्यक्रम के लिए बना रूट चार्ट

कलेक्टर नम्रता गांधी ने बताया कि जल जगार महोत्सव में आने वाले प्रतिभागी, दर्शक, व्हीव्हीआईपी, व्हीआईपी के लिए रूट चार्ट बनाया गया है। जल जगार महोत्सव में पहुंचने वाले अंबेडकर चौक धमतरी-रूद्री चौक-पहलवान चौक-मरादेव-गंगरेल बस्ती होते हुए जल जगार महोत्सव में पहुंचेंगे। कार्यक्रम समाप्ति के बाद उसी मार्ग से गंतव्य की ओर जायेंगे। पार्किंग व्यवस्था चार स्थानों पर की गई है। जल जगार महोत्सव में शामिल होने वाले प्रतिभागी एवं दर्शकों के लिए पार्किंग- डब्ल्यूआरडी वर्कशाप के पास गंगरेल कालोनी जाने के मार्ग में स्थित मैदान पर पार्किंग व्यवस्था की गई है। इसमें दोपाहिया वाहन 500, कार, पिकप, ट्रैक्टर्स 100 एवं बस, मिनीबस 20 वाहनें पार्किंग की जा सकती है। दूसरा पार्किंग पुलिस ट्रेनिंग सेंटर को बनाया गया है, जिसमें कार, पिकप, ट्रैक्टर्स 200, बस, मिनीबस 100 वाहनों की पार्किंग की जा सकती है। तीसरा पार्किंग अंगारमोती माता मंदिर पार्किंग में व्हीआईपी के लिए पार्किंग बनाया गया है, जिसमें दोपहिया वाहन 1800, कार, पिकप, ट्रेक्टर्स 780, बस, मिनीबस 20 वाहनों की पार्किंग किया जा सकता है। साथ ही वाटर स्पोर्ट्स जाने मार्ग बेरियर के पास 50 वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गई है। पार्किंग चार मानव वन एडवेंचर कैंम्प (आक्सीजोन) पार्किंग वाटर स्पोर्ट जाने के प्रवेश द्वार के बेरियर के बांये तरफ व्हीव्हीआईपी के लिए पार्किंग बनाया गया है, जिसमें 50 वाहन पार्किंग किया जा सकता है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top