बलौदाबाजार, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बारनवापारा अभ्यारण्य एवं आस-पास के महिला स्व सहायता समूहों को रोजगार मूलक प्रशिक्षण हेतु पैरा आर्ट संबधित प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आज गुरुवार को किया गया।
बारनवापारा अभ्यारण्य अधीक्षक आनंद कुदरया ने बताया कि, सहेली सोशल वेलफेयर फाउन्डेशन के द्वारा ग्राम बार एवं रवान तथा आस-पास के ग्रामों के लगभग 45 महिलाओं को पैरा आर्ट में पैरा को छिलकर अनेक प्रकार की कलाकृति निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया। जिससे उन्हे स्वरोजगार प्राप्त होगा और आर्थिक स्थिति में सुधार की दिशा में सार्थक पहल होगा। पैरा आर्ट में एवं अन्य कलाकृति से महिला स्व सहायता समूह एवं बालिकाओं व ग्रामीणों द्वारा कम लागत में अधिक लाभ प्राप्त होगा तथा तैयार किये गये सामग्रियों को बारनवापारा अभ्यारण्य में स्थित सॉवेनियर शॉपों में विक्रय हेतु रखा जावेगा तथा प्राप्त राशियों को संबंधित महिला स्व सहयाता समूहों में वितरण किया जावेगा।
(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर