
भोपाल, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । भोपाल के रोहित नगर में सोमवार दोपहर एक ज्वेलरी शाॅप में लूट का प्रयास हुआ। यहां गहने देखने के बहाने से आए एक नकाबपोश बदमाश ने लूट के इरादे से पिस्टल निकाल ली और डराने के इरादे से एक फायर किया। इसके बाद शॉप संचालक के साथ मारपीट की। हालांकि दुकान के मालिक ने बहादुरी दिखाते हुए आरोपी का सामना किया और उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी अनुसार फरियादी मनोज जैन, विष्णु हाईटेक सिटी बावड़िया में रहते हैं। वे राेहित नगर में अक्षांश ज्वैलर्स नाम से दुकान का संचालन करते हैं। साेमवार दोपहर 12 बजे उन्होंने दुकान खोली थी। उनके साथ एक अन्य कर्मचारी दुकान में मौजूद था। दोपहर करीब एक बजे के आसपास एक युवक चेहरे पर कपड़ा लपेटे हुए दुकान में आया। उसने सोने की चेन दिखाने को कहा। मनोज ने चेहरे से कपड़ा हटाने के लिए कहा ताे आरोपी ने पास रखी पिस्टल निकाल ली और ज्वैलरी सौंपने की बात की। फरियादी के विरोध करने पर आरोपी ने हवा में एक फायर किया। इसके बाद नाक पर पिस्टल की बट मार दी।
नए भोपाल की सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद सोनी ने बताया कि आरोपी लूट में कामयाब होता इससे पहले ही घायल मनोज और उनके कर्मचारी ने आरोपी युवक को दबोच लिया। यह देख आसपास के लोग भी आ गए। इसके बाद आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। आनंद सोनी ने कहा कि बदमाश ने दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस को कारोबारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। टीआई लोकेंद्र सिंह ठाकुर के मुताबिक फरियादी को मेडिकल के लिए भेजा है। अन्य व्यापारी भी थाने आए हैं। शिकायत दर्ज की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
