सिरसा, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) । वारंट देने गए कोर्ट कर्मचारी के साथ झगड़ा कर हाथापाई करने मामला सामने आया है। कर्मचारी ने इसकी शिकायत पुलिस को दर्ज करवाई है। पुलिस को दी शिकायत में जिला कोर्ट कर्मचारी राजेश कुमार ने बताया कि वह बीते दिवस एक्सीडेंट केस में जिला के गांव बाजेकां निवासी एक व्यक्ति का अरेस्ट वारंट जारी होने के बाद उसके घर पर पता लगाने के लिए गया था। इस बारे में गांव के चौकीदार से मिला और आरोपी के बारे में पूछताछ की। दरअसल अरेस्ट वारंट में आरोपी का पूरा नाम रमेश दर्ज था। उसने चौकीदार से बात की तो पता चला कि इस नाम का गांव में कोई व्यक्ति नहीं है। हालांकि, रमेश कुमार है, जिनके पिता का नाम फूलचंद है और उनका पहले कोई केस चल रहा है। इसके बाद वह रमेश के घर पर पता करने गया था कि यह वारंट उसका है या नहीं। कोर्ट कर्मचारी ने रमेश के घर जाकर वारंट के बारे में बताया। घर पर आरोपी का पिता मिला और कहा कि यह एक्सीडेंट केस हमारे से संबंधित है, लेकिन उसके बेटे का नाम रमेश पुत्र मदन लाल नहीं है। बेटे का नाम रमेश कुमार पुत्र फूल चन्द है और मौके पर नहीं मिला। इसी दौरान अचानक से एक अनजान व्यक्ति आया और गिरफ्तारी वारंट की मोबाइल से फोटो खींचने लगा। कोर्ट कर्मचारी ने उसे वारंट की फोटो खींचने से मना कर दिया, जिस पर उक्त व्यक्ति ने झगड़ा करते हुए वारंट की तफ्तीश नहीं करने दी और सरकारी काम में बाधा डाली। फिलहाल पुलिस ने कोर्ट कर्मचारी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
